७२ श्लोकों का एक आध्याये संजय कहते हें की अर्जुन के प्रति मधु सुदन यह वचन कहते हें |अर्जुन तझे समय -असमय का कोई ज्ञान ही नही यूँ ही मोह रूपी प्रकृति में फंस रहा हे |न तो ऐसा श्रेष्ठ पुरूष करते हे न उन्हें ऐसा करनाही चाहिए ,ऐसा करने से न तो कोई लाभ ही होना हे न कोई यश ही प्राप्त होना हे -------इसी श्लोक ने सारा महाभारत खड़ा करदिया अगर विचार किया जाए तो भगवान की चतुराई का ज्ञान हो जाता हे |अगर समये -असमय के शब्दों को भगवान न कहते तो मोक्ष का मार्ग आसन हो जाता ,मनुष्य कर्म बंधन से मुक्त होचुका होता |न कीर्ति की जरूरत हो ती न स्वर्गकी अपने आप निश काम कर्म हो जाते समय-कालचक्र ने सब कुछ मनुष्य से ले लिया बे कार बना दिया (समये की जान कारी हेतु ज्योतिष -वदिया को प्रगट करदिया )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें