शनिवार, 28 नवंबर 2009

 

देखें: शिल्पा शेट्टी बन गई मिसेज राज कुंद्रा


कृपया ध्यान दें राज कुंद्रा (तुला)राशि
शिल्पा की( कुम्भ )राशी
सीता राम जेसी जोड़ी |क्या इस नाम राशी के जीवन में सुख श्री राम सीता जेसा होगा? शोध का विषय है  - ईश्वर लम्बी उम्र दे |













अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने लंदन स्थित व्यवसायी राज कुंद्रा के साथ शादी रचाई।

महाराष्ट्र के इस पर्वतीय शहर में एक पारिवारिक समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने लंदन स्थित व्यवसायी राज कुंद्रा के साथ शादी रचाई। इस अवसर पर शिल्पा ने लाल साड़ी पहन रखी थी और हीरों और पन्नों से जड़ा हार पहन रखा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें