सोमवार, 26 अक्टूबर 2009

सनातन पुरुष परमात्मा का नियम जानिए |

सनातन धर्म में सनातन पुरुष परमात्मा ने चारो सनातन धर्मों के  एक से उसूल बनाये हैं \
                देखें                 सोचें                 विचारें|


समय से सूर्य उगता हे समय से डूबता हे










इसी प्रकार मनुष्य का जन्म होता है |क्या कोई बता सकता है कि यह जन्म से हिन्दू है ,मुसलमान,सिख या इसाई?







भगवान तो हर इंसान का जन्म शिशु के रूप में ही किया करते हेँ ,किस धर्म में जन्म दिया जावे यह भी वही निश्चित करते हैं |और उसी धर्म के संस्कारों से इंसान हिन्दू मुसलमान सिख या इसाई बनता है |फिर यह धर्म परिवर्तन क्यों?-------------------------क्या यह सनातन ईश्वर को धता साबित करना नही है ?

1 टिप्पणी: