वेसे तो सनातन धर्म का अपमान नही हो सकता क्यों की की वह मान समान सुख दुःख में भी वेसे का वेसा ही रहता है नीचे के चित्र को देखो किसी को कुछ और नजर आया था और मुझे क्या नजर आया
पुणे विस्फोट : दो विदेशियों की मौत, 12 जख्मी
पुणे की जर्मन बेकरी में ब्लास्ट, नौ की मौत
पुणे में आतंकी ब्लास्ट, 10 मरे, 53 घायल
भगवान रजनीश की फोटो सुरक्षित रही
पर वह अपने शिष्यों को नही बचा पाए
क्या शिष्यों का दुर्भाग्य रहा की उन्हों
ने ऐसा ऐसा गुरु बनाया जो मुसीबत में काम नही आया ?
अथवा और कुछ?
- ऐसा कुछ नहीं...सनातन धर्म के ज्ञानी को ऐसी बात शोभा नहीं देती....ये एक मानद त्रासदी है जिसमें मारने वाला किसी धर्म का नहीं....भगवान कुष्ण ने सभी यदुवंशियों को आपस में भिड़वा कर मौत के आगोश में भिजवा दिया था..क्यों..ये आपको पता ही है...हाँ मित्र शयद आप ने सत्य ही कहा है | भगवान कृष्ण ने कुछ ऐसा ही किया था | शयद आप को जानकारी न हो या अज्ञानता ने ढंक लिया हो कि समर्थवान को नही कोई दोष गोसांई श्री कृष्ण को उन के समर्थवान होने से ही तो भगवान कहा जाता है | क्या भगवान ने इंद्र के कोप से बचाने को गोवर्धन पर्वत नही उठा लिया था ? परन्तु आचारीय रजनीश को भी उन के अनुयाई भगवान ओशो मानते हैं , भगवान के रह ते ऐसी घटना अवश्य ही किसी अप्रिय कर्म कि और इंगित करती प्रतीत होती है .
बीजेपी ने राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का ध्यान एक ऐसी किताब की ओर आकर्षित किया है जिसमें श्रीकृष्ण और दौपदी के बीच संबंधों
बीजेपी की राष्ट्रीय महिला मोर्चा प्रभारी सुमित्रा महाजन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर इस किताब के बारे में जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल का आरोप है कि किताब में द्रौपदी के बारे में अश्लील बातें लिखी गई हैं और उसे वासना की प्रतिमूर्ति बताया गया है। किताब में श्रीकृष्ण का दौपदी के बारे में भी गलत भाव प्रस्तुत किया गया है। सुमित्रा महाजन ने इस किताब को पौराणिक और ऐतिहासिक ग्रंथों पर आघात बताया है।
ऐसा कुछ नहीं...सनातन धर्म के ज्ञानी को ऐसी बात शोभा नहीं देती....ये एक मानद त्रासदी है जिसमें मारने वाला किसी धर्म का नहीं....भगवान कुष्ण ने सभी यदुवंशियों को आपस में भिड़वा कर मौत के आगोश में भिजवा दिया था..क्यों..ये आपको पता ही है...
जवाब देंहटाएं