अखिल भारतीय श्री गुरु रविदास संत समाज हरियाणा के संत भगत राम दयाल जी बुधवार को डेरा सचखंड बल्लां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संत निरंजन दास जी से विशेष भेंटवार्ता के दौरान नए ग्रंथ अमृतबाणी सतगुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश का समर्थन किया। इस मौके पर संत भगत राम दयाल ने श्री गुरु रविदास महाराज जी के गुरुद्वारों की प्रबंधक कमेटियों से नए ग्रंथ अमृतबाणी सतगुरु रविदास महाराज जी का प्रकाश करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय संत समाज नए ग्रंथ अमृतबाणी सतगुरु रविदास महाराज जी का समर्थन करता है और हमेशा डेरा सचखंड बल्लां के साथ सहयोग करता रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें