गुरुवार, 11 मार्च 2010

सनातन हिंदुत्व






सनातन हिंदुत्व


ईसामसीह ईसाई धर्म के प्रवर्तक हैं । हजरत मुहम्मद इस्लाम के पैगम्बर माने जाते हैं । किन्तु हिन्दुत्व का न तो कोई प्रवर्तक है और न ही पैगम्बर । हिन्दुत्व एक सनातन  व्यवस्था है जिसमें विभिन्न मतों के सह-अस्तित्व पर बल दिया गया है । किसी को किसी एक पुस्तक में लिखी बातों पर ही विश्वास कर लेने के लिए विवश नहीं किया गया है । हिन्दू धर्म में फतवा जारी करने की कोई व्यवस्था नहीं है । यह उदारता और सहनशीलता पर आधारित धर्म है ।आदि काल से इसे ईश्वर ही स्थापित करते आये हैं चिन्तन मनन श्रवन द्वारा इस की पवित्र पुस्तकों के भाव को तत्व से जान्ने वालों को हिन्दू कहा गया है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें